जबलपुर. तिलवारा पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ रात्रि गश्त के दौरान मुकनवारा रोड के पास से दो संदिग्ध तस्कर युवकों को पकड़ा. जिनके पास से पुलिस ने पांच किलो गांजा कीमती एक लाख रुपये का बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.
पुलिस ने बताया कि बीती रात पुलिस को भ्रमण के दौरान मुकनवारा नहर की पुलिया के पास दो लड़के एक थैला लिए हुए संदिग्ध हालत में नजर आये. पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर दबोचा गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दुर्गेश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिवनी टोला तिलवारा एवं साहिल झरिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सिवनी टोला तिलवारा बताया.
दोनों लड़कों के हाथ में लिये थैले की तलाशी लेने पर दुर्गेश यादव के थैली के अंदर खाकी रंग के टेप से लिपट तीन पैकेट एवं साहिल झारिया के थैले के अंदर खाकी रंग के टेप से लिपट 2 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला, जो कि तौल करने पर पांच किलों पाया गया. पुलिस ने एक लाख रुपये का गांजा जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.