जबलपुर. धनतेरस पर्व में बाजार में सुरक्षा की दृष्टि से एक हजार पुलिसकर्मी व अधिकारी तैनात रहें. बम तथा डॉग स्क्वॉड के द्वारा बाजारों को निरीक्षण किया गया.
इसके अलावा मुख्य बाजार क्षेत्र में चौपहिया वाहन,ऑटो व ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहें. सुरक्षा की दृष्टि से सादे कपडो में भी पुलिस कर्मीयों को तैनात किया गया था,जो असामाजिक व अपराधिक तत्वों पर नजर रखेंगे.
पुलिस कंट्रोल रूप से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंजीपुरा,फुहारा,सराफा,गोरखपुर,रांझी,आधारताल क्षेत्र के मुख्य बाजार में धनतेरस पर्व पर एक हजार पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी थी. बाजारों में अस्थाई तौर पर पुलिस पाइंट फिक्स किये गये है.
बाजार में खरीदारी करने आए ग्राहक कोई घटना होने पर फिक्स पुलिस पाइंट में जाकर शिकायत दर्ज करवा सकें. जेबकतरों तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात किये गया.
इसके अलावा डॉग व बम स्क्वॉड भी बाजारों की सघन जांच में जुटी हुई थी. धनतेरस पर्व पर पुलिस ने बाजारों की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
नोएडा : बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, फायर विभाग की 15 गाड़ियों ने पाया काबू, टेक्नीशियन की मौत
यातायात व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए मुख्य बाजार में चौपहिया वाहन,ऑटो व ई-रिक्शा की आवाजाही प्रतिबंधित रही. लोगों खरीदारी के लिए बाजारों में पैदल या दो पहिया वाहन बाजार पहुँच थे. भारी वाहनों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गयी थी.
बाजार सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनतेरस पर्व में षहर में पांच सौ करोड़ से अधिक के कारोबार हुआ. धनतेरस पर्व के मद्देनजर रखते हुए संचालकों ने दुकान को दुल्हन की तरह सजा रखी थी. ज्वेलर्स,बर्तन तथा इलेक्ट्रॉनिक षॉप के ग्राहकों की भीड लगी हुई थी.