लुधियाना, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाब सरकार कैबिनेट मंत्री तरणप्रीत सिंह सौंध ने लुधियाना मिनी सचिवालय बचत भवन में विधायकों, प्रशासनिक अधिकारियों और जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान तरणप्रीत सिंह सौंध ने कहा कि प्रदेश का विकास आम आदमी पार्टी सरकार का भी एजेंडा है। लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम चुनाव हाईकोर्ट की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक कराया जाएंगा। हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे। नगर निगम लुधियाना के 95 में से 95 वार्ड जीत कर मुख्यमंत्री मान के हाथों को मजबूत करेंगे।
पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने गुरुवार को आगामी नगर निगम चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक बैठक की। बैठक में गृह सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह, विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला और राज्य चुनाव आयोग के सचिव जगजीत सिंह उपस्थित थे।
पंजाब में पांच नगर निगमों, 44 नगर परिषदों/नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे और नगर परिषदों के 43 वार्डों के साथ-साथ अन्य नगर निगमों के छह वार्डों के लिए उपचुनाव होंगे। चुनाव दिसंबर के अंत तक होने की संभावना जताई जा रही है।
नगर निगम चुनाव में कुल 1,609 मतदान स्थल और 3,717 मतदान केन्द्र होंगे, जिनमें से 344 को अतिसंवेदनशील और 665 को संवेदनशील घोषित किया गया है। सभी मतदान केन्द्रों और बूथों पर सुरक्षा मानदंडों के अनुसार पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। चुनावों के दौरान कुल 20,486 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
बीते दिनों पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह ने कहा था कि राज्य सरकार ने पंजाब राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि वह दिसंबर में कभी भी निकाय चुनाव कराने के लिए तैयार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि मौजूदा परिसीमन के अनुसार चुनाव कराए जाएं। इसके बाद हमने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य सरकार दिसंबर में कभी भी चुनाव कराने के लिए तैयार है। आम आदमी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
–आईएएनएस
एकेएस/एएस