नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश के दिमनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ रहे नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के पैसे के लेन-देन के वायरल हो रहे वीडियो पर सफाई देते हुए कहा है कि ये वीडियो सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है। वह इस वीडियो की सीएफएसएल जांच करवाने की मांग करते हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आज सोशल मीडिया पर एक कूट रचित वीडियो मेरे बेटे से संबंधित वायरल किया गया है। यह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।”
तोमर ने इन वीडियो की सीएफएसएल जांच करवाने की मांग करते हुए अपने अगले पोस्ट में कहा, “पूर्व में इस तरह के झूठे वीडियो के संबंध में मेरे पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने पुलिस जांच हेतु आवेदन भी किया था। मैं आज पुन: इस वीडियो की सीएफएसएल जांच हेतु एजेंसियों से मांग करता हूं, ताकि सत्य बाहर आ सके और षड्यंत्र उजागर हो सके।”
आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार में कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे नरेंद्र सिंह तोमर अब तक एक साफ-सुथरी छवि वाले नेता माने जाते रहे हैं। पार्टी आलाकमान ने उनकी छवि और प्रभाव को देखते हुए ही उन्हें मध्य प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक भी नियुक्त कर रखा है। उन्हें मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का एक बड़ा दावेदार माना जाता है, लेकिन उनके बेटे के कथित वायरल वीडियो ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम