नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में नई याचिका दायर की। इसे लेकर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने सवाल पूछा है कि आखिर दिल्ली के मुख्यमंत्री जांच से भाग क्यों रहे हैं?
नलिन कोहली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। उनके आदेश के अनुसार ही उनके मंत्री काम करते हैं। इसी कथित शराब नीति घोटाले में उनके सहयोगी मंत्री और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता जेल में हैं। कोर्ट ने उन्हें जमानत तक नहीं मिल पा रही।
जनता के बीच एक स्पष्ट संदेश चला गया कि दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार जरूर हुआ है। दाल में कुछ काला है इसलिए केजरीवाल जांच से भाग रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने केजरीवाल पर राजनीतिक निशाना साधते हुए कहा, ”यह कितनी बड़ी विडंबना है कि अरविंद केजरीवाल जिन्होंने अपना राजनीतिक जीवन इस सिद्धांत पर शुरू किया था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, भ्रष्टाचार होने नहीं देंगे। लेकिन वे आज भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच से खुद भाग रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि इस बात को भूलना नहीं चाहिए कि केजरीवाल इससे पहले भी कोई ना कोई बहाना बनाकर 8 बार समन को नकार चुके हैं। आज कोर्ट के सामने गुहार लगा रहे हैं, शर्त रख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कोर्ट के सामने जाने का अधिकार है, उनकी याचिका पर अदालत फैसला करेगी लेकिन बड़ा सवाल यह है कि केजरीवाल इतना घबरा क्यों रहे हैं और जांच से भाग क्यों रहे हैं?
–आईएएनएस
एसटीपी/एफजेड