जबलपुर. बेलबाग पुलिस ने गोपाल मंदिर के वाजू वाली गली में दबिश देकर एक नशीले इंजेक्शन के कारोबार से जुड़े बदमाश को दबोचा है. जिसके पास से पुलिस ने 36 नग नशीले इंजेक्शन बरामद किये है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्व है, वहीं आरोपी को पूर्व में भी नशीले इंजेक्शन बेचते हुए आरोपी को पकड़ा जा चुका है, उसने नशीले इंजेक्शन बेचने को अपना कारोबार बना लिया है.
जीआईएफ में ब्लास्ट से कर्मचारी घायल
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोपाल मंदिर के बाजू वाली गली में दबिश दी गई. जहां पुलिस को देखकर बाई का बगीचा तुलसी मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय जयंत राय पिता अशोक राय भागने लगा. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा.
जिसके पास से मिली पॉलीथिन की तलाशी लेने पर फैनेरमाईन मेलेयट इंजेक्शन आईपी एविल 10 एमएल की 18 नग शीशी एवं ब्यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन आईपी टैलेजेसिक 2 एमएल की 18 नग एम्पुल मिले. आरोपी के कब्जे से कुल 36 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन जब्त करते हुये आरोपी जयंत राय के विरूद्ध मप्र कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.
एक दर्जन अपराध, पांच बार नशीले इंजेक्शन बेचते पकड़ाया-
बेलबाग टीआई प्रवीण कुमरे ने बताया कि आरोपी जयंत राय एक आदतन अपराधी है. जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, आबकारी एक्ट सहित नशीले इंजेक्शन बेचने के करीब एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं. जयंत राय के क्षेत्र में आतंक के चलते लोग सूचना देने से डरते हैं. जयंत राय ने नशीले इंजैक्शन के कारोबार को अपने जीवन यापन का जरिया बना लिया है.
कई लोगों को लगाई नशे की लत-
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कई लोगों को उक्त नशीले इंजेक्शनों की लत लगाई है. जिससे उनकी आर्थिक रूप से कमजोर हो गई, इतना ही नहीं नशे के कारण कई लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है. आरोपी को पुलिस ने पूर्व में भी पांच बार नशीले इंजेक्शन बेचते हुए पकड़ा है. आरोपी ने नशीले इंजेक्शन के कारोबार को अपना कमाई का जरिया बना लिया है.