बीजिंग, 27 मई (आईएएनएस)। वर्ष 2023 चोंगक्वानछुन मंच के दौरान निवेश पेइचिंग शिखर सम्मेलन 26 मई को आयोजित हुआ, जिसका विषय है पेइचिंग में निवेश और भविष्य में जीत।
शिखर सम्मेलन में कुल 39 मुख्य परियोजनाएं संपन्न हुईं, जिसकी कुल राशि करीब 8 अरब 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। वहीं, उद्यम वित्तपोषण, औद्योगिक पार्क सहयोग, इमारत निर्माण सहयोग और भूमि वित्तपोषण समेत 152 निवेश परियोजनाएं लांच हुईं, जिसका कुल निवेश करीब 20 अरब 30 करोड़ डॉलर है।
लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट, टोक्यो, सिंगापुर और हांगकांग आदि मुख्य शहरों और क्षेत्रों में वीडियो कनेक्शन और प्रचार प्रदर्शन जैसे विभिन्न तरीकों से शिखर सम्मेलन की कवरेज हुई।
बताया जाता है कि निवेश पेइचिंग शिखर सम्मेलन पहली बार चोंगक्वानछुन मंच के दौरान आयोजित हुआ। चीन का राजनीतिक केंद्र, सांस्कृतिक केंद्र, अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान केंद्र और अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र होने के नाते पेइचिंग लगातार उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार करता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएनएम