नोएडा, 5 मार्च (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर-32 स्थित उद्यानिक वेस्ट डंपिंग ग्राउंड में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। आग खाली मैदान में पड़े वेस्ट (कूड़े) में लगी, जिससे कई किलोमीटर दूर तक काले धुएं का गुबार दिखने लगा। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के क्षेत्र में आवाजाही में परेशानी हो रही है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई हैं। वहीं, आग बुझाने का काम लगातार जारी है।
इससे पहले भी यहां दो बार आग लग चुकी है और हर बार आग बुझाने में एक सप्ताह से ज्यादा का समय लगा था। इस बार आग कैसे लगी, इसे लेकर जांच जारी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से भी आग की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
सेक्टर-32 में पार्क और हार्टिकल्चर का वेस्ट डंप किया जाता है, जिसमें पत्तियां और अन्य कूड़े होते हैं। इसके लिए यहां गहरे गड्ढे बनाए गए हैं, जहां पत्तों को दबा दिया जाता है। बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से यहां गीला और सूखा कूड़ा भी डंप किया जा रहा था, जिससे आग लगने की आशंका थी।
आग की वजह से इलाके में धुआं फैल गया है, जिससे सड़कों पर वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है। साथ ही, आग के फैलने से अफरा-तफरी मच गई और आसपास खड़े वाहनों को हटा लिया गया। दमकल विभाग और प्राधिकरण को सूचित किया गया। इसके बाद आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अब तक आग में किसी के फंसे होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। प्राधिकरण के टैंकर भी आग को पूरी तरह बुझाने के लिए मौके पर हैं।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम