नोएडा, 24 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा में तीन दिवसीय ‘यूपी दिवस’ का शुभारंभ शुक्रवार को प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने किया। उन्होंने रिबन काटा और स्टेज पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत की। उनके साथ जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, डीएम मनीष वर्मा और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम सेक्टर-33 स्थित नोएडा हाट में मनाया जा रहा है। यहां प्रवेश करते ही सबसे पहले नोएडा की विकास गाथा को चित्रों के जरिए दिखाया गया है। इसमें 1976 से लेकर अब तक नोएडा ने किस तरह से विकास किया, उसको बताया गया है।
इसके आगे तीनों प्राधिकरण के बड़े प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी गई है, जिसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, यहां बनने वाली तमाम सिटी, नोएडा मेट्रो आदि को दिखाया गया है।
प्रदर्शनी में ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) के स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा अलग-अलग विभागों के स्टॉल भी हैं।
पुलिस कमिश्नरेट का स्टॉल, अग्निशमन और ट्रैफिक पुलिस के भी स्टॉल लगाए गए हैं। वहीं, कमिश्नरेट के भी कई स्टॉल लगे हैं, जिसमें कपड़े से लेकर ड्राइफ्रूट और कहवा के जायका को भी लोग लेते दिखे।
यहां सुबह 10 बजे से ही स्टेज पर रंगारंग कार्यक्रम हो रहे हैं। यहां अलग-अलग स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसमें जीआईसी, रामज्ञा और तमाम एनजीओ भी शामिल हैं।
शाम को कार्यक्रम में गजल नाइट होगी। वहीं, 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके बाद रॉक बैंड और रंजना नैब का लोक नृत्य होगा।
इसके अलावा 26 जनवरी को अश्रुत बैंड की प्रस्तुति होगी। बॉलीवुड नाइट में विशाल श्रीवास्तव की प्रस्तुति होगी।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम