मांड्या (कर्नाटक), 4 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक के मांड्या जिले में पिछले सप्ताह एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान नोटों के बंडल लुटाने के मामले में पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामले में आईपीसी और जन प्रतिनिधित्व कानून की धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
चुनाव अधिकारी ने इस घटना के संबंध में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी (जेएफएमसी) की अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी।
अदालत ने मामले की जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
शिवकुमार ने 18 मार्च को बेविनाहल्ली गावं में प्रजध्वनि यात्रा के दौरान बस से नोटों के बंडल फेंके थे।
–आईएएनएस
एकेजे/एसकेपी