नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग के अलावा अन्य नेता मौजूद रहे।
मनप्रीत सिंह बादल जनवरी 2016 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। अपने लगभग तीन दशक लंबे राजनीतिक करियर में, यह चौथी पार्टी है जिसमें वह शामिल हुए हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मैं 30 साल से राजनीति में हूं। मैं कुछ दिनों पहले एक शेर से मिला था और वह भारत के गृह मंत्री थे। उन्होंने मुझसे कहा कि पंजाब पर 400 बार हमला हो चुका है और हम पंजाब के लिए सब कुछ करेंगे। उनके इस बयान ने मुझे छू लिया क्योंकि मैं हमेशा पंजाब और पंजाब के भविष्य के लिए चिंतित हूं।
इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संबोधित अपने त्याग पत्र में, मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि दिल्ली में पुरुषों की एक मंडली पंजाब में मामलों को चला रही है और इससे केवल गुटबाजी बढ़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि एक को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाता है, दूसरे को विधायक दल का नेता बनाया जाता है और ये गुट आपस में लड़ते हैं. हर राज्य में ऐसी स्थिति है, कांग्रेस का यही हाल है।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम