शिमला, 18 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर गई, जहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और राज्य पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने मार्च का स्वागत किया।
पहाड़ी राज्य के सीमावर्ती गांव घाटोटा में फ्लैग हैंडओवर सेरेमनी का आयोजन किया गया।
राज्य में प्रवेश करने पर राहुल गांधी ने कहा, आपने कहा था कि यात्रा हिमाचल प्रदेश से होकर गुजरनी चाहिए। हमने पूरा मार्ग बदल दिया। हमने हिमाचल प्रदेश को थोड़ा समय दिया है।
उन्होंने कहा कि यात्रा को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को श्रीनगर पहुंचना है।
प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को बताया कि उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में एक बैठक के दौरान आश्वासन दिया था कि हिमाचल प्रदेश आपकी झोली में आएगा (कांग्रेस हिमाचल प्रदेश चुनाव जीतेगी)।
उन्होंने कहा, शुरूआत देवभूमि से हुई है और इसी तरह हम हर राज्य में कांग्रेस का झंडा फहराएंगे।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी