पटना, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना के दानापुर व्यवहार न्यायालय में शुक्रवार को बेऊर जेल से पेशी के लिए लाए गए एक कैदी की बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को केंद्रीय जेल बेउर से अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार को एक मामले में पेशी के लिए दानापुर व्यवहार न्यायालय लाया गया था। इसी दौरान न्यायालय परिसर में अपराधियों ने अभिषेक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि इस मामले में संलिप्त 2 बदमाशों को तत्काल पकड़ लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए असपताल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक अभिषेक सिंह स्वयं एक कुख्यात अपराधी था, जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों मे हत्या के आठ, रंगदारी के दो ,आर्म्स एक्ट के तीन और अन्य तरह के दो मामले दर्ज हैं।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम