पटना, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में दो दिवसीय ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) का शुभारंभ मंगलवार को ज्ञान भवन में होगा। इस दो दिवसीय मेले में देश-विदेश के पर्यटन उद्योग से जुड़े कई प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें बिहार के पर्यटन स्थलों का नए सिरे से प्रचार-प्रसार होगा, इसके साथ ही पर्यटन उद्यम को बढ़ाने की संभावनाओं पर मंथन होगा।
बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोमवार को बताया कि टीटीएफ पटना का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन सह संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी उपस्थिति रहेंगे। इस टीटीएफ में देश के 15 राज्यों से 100 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि बिहार के साथ पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गोवा, असम, मेघालय, त्रिपुरा, केरल राज्य के पर्यटन विभाग अपने स्टॉल के जरिए अपने-अपने राज्यों से जुड़े पर्यटन उद्योग के विभिन्न उत्पादों के माध्यम से पर्यटन प्रक्षेत्र के व्यवसायियों को आकर्षित करेंगे।
इस आयोजन में पड़ोसी देश नेपाल और भूटान के प्रतिनिधियों की भी सहभागिता होगी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में टूर ऑपरेटर्स और ट्रैवल एजेंट्स की भी भागीदारी होगी। सभी प्रतिनिधि पटना में बिहार के पर्यटन स्थलों की जानकारी लेंगे और फिर उसे अपने देश और राज्य में प्रचारित और प्रसारित करेंगे।
टीटीएफ पटना के दौरान पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों और संस्थानों के लिए पर्यटन केंद्रों की सैर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, इन्वेस्टर समिट, कार्यशाला आदि का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों को बिहार के पारंपरिक-धार्मिक के साथ नए इको पर्यटन केंद्रों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम