पटना, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने शुक्रवार को बिहार में होने वाले ट्रेवल टूरिज्म फेयर के बारे में बात की। 22 और 23 अक्टूबर को ट्रेवल और टूरिज्म फेयर का आयोजन होता है।
नीतीश मिश्रा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हम लोगों को एक अवसर मिला है। यहां पर ट्रेवल टूरिज्म फेयर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस फेयर में जो लोग टूरिज्म सेक्टर से जुड़े होते हैं वह अपने कामों को प्रदर्शित करते हैं। इस फेयर में विभिन्न राज्यों के स्टॉल होंगे, साथ ही प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही होटल और ट्रेवल ऑपरेटर के स्टॉल भी प्रदर्शित किए जाएंगे। इस फेयर के उद्घाटन के बाद बिजनेस मीटिंग होगी। इस मीटिंग में भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की जाती है। 23 अक्टूबर को यह फेयर आम लोगों के लिए खोला जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं बिहार के लोगों को इस फेयर में आने के लिए आमंत्रित करता हूं। क्योंकि यह सिर्फ आयोजन ही नहीं है, बल्कि होटल, टूरिज्म के क्षेत्र में क्या संभावनाएं हैं, लोग यहां आकर देख सकते हैं। यहां आने वाले लोग दूसरे राज्यों के टूरिज्म और होटल इंडस्ट्री के क्षेत्र में क्या-क्या कार्य हो रहे हैं। इसकी पूरी जानकारी भी ले सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि इस फेयर में शामिल होने के लिए कई राज्यों की सहमति हमें मिली है। कई राज्यों की ओर से हमें आवेदन मिल रहे हैं। इस फेयर में करीब 10 से ज्यादा राज्यों की भागीदारी होने वाली है। निजी क्षेत्रों में बड़े-बड़े होटल ट्रेवल ऑपरेटर की ओर से इस फेयर में शामिल होने के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। इस फेयर में तीन से चार दिन रह गए हैं। बिहार टूरिज्म विभाग भी इस फेयर को बड़ी संभावना के तौर पर देख रहा है। ताकि राष्ट्रीय स्तर पर बिहार टूरिज्म को स्थापित कर सकें।
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस