चेन्नई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता सिलंबरासन ने खुद का प्रोडक्शन हाउस आत्मान सिने आर्ट्स लॉन्च करके निर्माता की भूमिका भी निभाई है। 50वीं फिल्म के निर्माता बने सिलंबरासन ने बताया कि फिल्म के कलाकारों ने फीस के तौर पर पैसा नहीं लिया।
सिलंबरासन की 50वीं फिल्म ‘एसटीआर 50’ (अस्थाई टाइटल) के निर्देशक देसिंह पेरियासामी हैं।
अभिनेता ने बताया कि उनकी 50वीं फिल्म के लिए चुने गए क्रू मेंबर में से किसी ने भी अभी तक फीस के तौर पर एक पैसा भी नहीं लिया है।
अपने जन्मदिन पर एक्स पर एक स्पेस मीट में शामिल सिम्बू ने बताया कि उन्होंने अपनी 50वीं फिल्म के निर्माण का जिम्मा कैसे और कब लिया। उन्होंने कहा, “जब यह प्रोजेक्ट आया, तो हमें संदेह था कि हम इसे कर पाएंगे या नहीं। जब उस समय कमल सर की राजकमल फिल्म्स आई, तो इससे हमें बहुत उम्मीद दी। लेकिन दुर्भाग्य से सैटेलाइट, डिजिटल और ओटीटी सेगमेंट में थोड़ी गिरावट आई है और हमें इस स्तर प्रोजेक्ट्स को शुरू करने के लिए पूरा समर्थन नहीं मिल सका।
अभिनेता ने आगे कहा, “ जब हमने चीजों पर काम किया और पैमाने को कम करने की संभावना पर विचार किया, तो हमें यह एहसास हुआ कि अगर फिल्म उस तरह से नहीं बनी, जैसा हम चाहते हैं तो यह एक समस्या बन जाएगी, क्योंकि दर्शकों को नहीं पता कि फिल्म बनाते समय हम क्या-क्या झेलते हैं। हमें काम पूरा करना है।”
यह बताते हुए कि इन परिस्थितियों में ही वह निर्देशक देसिंह और कमल सर से मिलने गए थे। सिम्बू ने कहा, “हमने उनसे अनुरोध किया कि हमें यह करने दें और वह इस बात से सहमत हो गए। हम इस फिल्म के लिए चाहे जिस किसी को लें, उनके लिए काम मुश्किल भरा होगा, इसलिए हमने इसे खुद करने का फैसला लिया। सिनेमेटोग्राफर मनोज परमहंस भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बने और हमारे साथ आए।“
सिम्बू ने आगे बताया कि टीम के किसी भी सदस्य ने इस प्रोजेक्ट के लिए अब तक एक पैसा नहीं लिया है।
उन्होंने बताया, “मैं आपको बता दूं कि मैं मनोज सर, युवान सर या संपादक से लेकर पूरी टीम की बात कर रहा हूं। इस फिल्म के लिए किसी भी व्यक्ति ने फीस के तौर पर एक पैसा नहीं लिया है। वास्तव में हमने उनमें से किसी के साथ समझौता भी नहीं किया है।”
अभिनेता-निर्माता ने कहा, “एक प्रोजेक्ट को बनाने के लिए लोगों का एक साथ आना छोटी फिल्मों के मामले में होता है। लेकिन इतने बड़े प्रोजेक्ट के लिए इतने सारे लोग एक साथ आए हैं। प्रोजेक्ट पूरी टीम की वजह से संभव हो पाया। यही वजह है कि मैं एक निर्माता बन सका और इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।“
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी