नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तान की ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की साजिश को नाकाम कर दिया। पंजाब की भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र के अंदर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों ने गोलीबारी कर खदेड़ दिया।
पंजाब की भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे तरनतारन जिले के गांव कालिया में देर रात ड्रोन की हरकत दिखाई देने पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन पर 7 राउंड फायर किए। इसके साथ ही बीएसएफ के जवानों ने इलाके में सर्च अभियान भी शुरू किया है। बता दें कि ऐसा पिछले कुछ दिनों में दूसरी बार है, जब पाकिस्तान की ओर से की गई ड्रोन घुसपैठ की कोशिश को जवानों ने पूरी तरह से नाकाम किया है।
फिलहाल पूरे इलाके में जवानों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि बीते 3 जनवरी को भी रात करीब 11 बजे कालिया गांव के ही अधीन आते पिल्लर नंबर 146/14 के जरिए पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा दस्तक दिए जाने की आवाज सुनाई दी थी। तब इस ड्रोन की आवाज सुनते हुए सरहद पर तैनात बीएसएफ जवानों ने 15 राउंड फायरिंग करते हुए ड्रोन को खदेड़ दिया था।
–आईएएनएस
एसपीटी/एसजीके