तिरुवनंतपुरम्, 22 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान की एक जेल में मरने वाले 48 वर्षीय जुल्फिकार के परिवार ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है जिससे पलक्कड़ प्रशासन के लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।
पलक्कड़ के कप्पूर में जुल्फिकार के पड़ोसियों ने बताया कि उसे यहां आखिरी बार 2018 में देखा गया था। वह अपने परिवार के साथ संयुक्त अरब अमीरात में बस गया था।
हालांकि, 2019 में उस पर प्रतिबंधित आईएस का समर्थक होने का आरोप लगने के बाद उसकी पत्नी और बच्चे अपने घर लौट आए थे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसके बाद से उसकी पत्नी और बच्चों का जुल्फिकार से कभी कोई संबंध नहीं रहा। जब यह खबर आई कि अधिकारी शव को भारत-पंजाब सीमा पर अपने कब्जे में लेंगे और फिर उसे उसके गृहनगर ले जाएंगे, तो परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया।
इसने पलक्कड़ प्रशासन को असमंजस में डाल दिया है, और संभावना है कि प्रशासन ही जुल्फिकार का अंतिम संस्कार करेगा है।
कुछ साल भटककर पाकिस्तान की सीमा में चले जाने के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया था।
–आईएएनएस
एकेजे