नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार उमर अयूब खान ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र और प्रांतों में सरकार बनाएगी, मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है।
इससे पहले पाकिस्तान चुनाव आयोग पर धांधली के आरोप और खंडित जनादेश के बाद पीटीआई ने कहा था कि पार्टी विपक्ष में बैठेगी।
अखबार डॉन ने अयूब के हवाले से कहा कि पीटीआई के खिलाफ कार्रवाई अभी भी जारी है।
इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ”अब भी पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को उठा रही है और उन पर दबाव बना रही है। यह किसी केयरटेकर सेटअप का काम नहीं था। उन्होंने अपने जनादेश को पार कर लिया।”
पाकिस्तानी और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने बताया है कि 8 फरवरी को हुए आम चुनाव में देश की सत्ता द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली की गई थी, क्योंकि आम लोगों ने इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई को वोट दिया था।
–आईएएनएस
एसजीके/