इस्लामाबाद, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
इस घटना को लेकर बचाव सेवा दल का कहना है कि कराची में दो बसों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव सेवा ने कहा कि सुपर हाईवे के किनारे जोखियो मोर इलाके के पास सुबह बारिश के कारण दो बसों के बीच टक्कर हुई। मरने वाले लोगों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।
इसके अलावा एक और दुर्घटना सामने आई। घटना में शनिवार शाम बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला जिले में एक कार पलटकर खाई में गिर गई, जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना धोराजी इलाके के पास तेज गति के कारण हुई। इन दोनों घटनाओं में फौरी तौर पर बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया।
–आईएएनएस
एकेएस/एसजीके