जबलपुर. छोटे आई ने घर की पीछे निस्तार का पानी बहाने विवाद तथा सामने लोहे की सरिया रखने से मना किया था. इस बाद से नाराज होकर बडा भाई षराब पीकर आया और गाली-गलौज करते हुए हंसिये से हमला कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
थाना गोसलपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती पंछी बाई चैाधरी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम टंगवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर के बगल से जेठ मंकू चौधरी रहते हैं. हम दोनों के घर के पीछे कुछ शासकीय भूमि खाली पड़ी है जिसमें उसके पति का कब्जा है उसी जमीन में उसके जेठ मंकू चौधरी गड्डा कर निस्तार पानी बहाते हैं. उसके घर के सामने आंगन में लोहा सरिया रखे थे जिसे उसके पति ने कई बार सरिया अलग करने एवं उसकी जमीन में पानी बहाने से मना किये हैं.
इसी बात पर गत रात मंकू चौधरी नशे की हालत में आया और उसके पति को गाली गलौज कर बोला कि तू बहुत जमीन वाला बना है. पति ने जेठ को गालियां देने से मना किया तो हंसिया से मारकर पति के दाहिने तरफ गर्दन में चोट पहुंचा दी वह चिल्लाई तो जेठानी आशा बाई एवं उनका पुत्र अतुल आकर बीच बचाव किये फिर जेठ मंकू चौधरी जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया . रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 351(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.