जबलपुर. वीरेंद्र पूरी वार्ड से बीजेपी पार्षद राहुल साहू और कार्यकर्ता, ठेकेदार के द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ लगातार अभद्रता, मारपीट की जा रही है इसके विरोध में वार्ड के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. इसके बाद में कांग्रेस नेताओं के साथ गढा थाने का घेराव किया और धरना प्रदर्शन किया इस दौरान गहमा गहमी की स्थिति निर्मित हो गई. कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा और सभी कांग्रेसी बैठे धरने पर बैठ गए और एफ आई आर करने की मांग पर अड़ गए.
जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र पुरी वार्ड में 55 वर्षीय महिला सफाई कर्मचारी शर्मिला वंशकार गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे काम करने के बाद नाश्ता करने चली गई थी, इस दौरान कर्मचारियों की हाजिरी के लिए फोटो खींच रही थी, जिसके चलते शर्मिला थोड़ा लेट हो गई, जिससे नाराज होकर पार्षद राहुल साहू ने अभद्रता करते हुए मारपीट कर से भगा दिया. वीरेंद्र पुरी वार्ड के भाजपा पार्षद राहुल साहू के खिलाफ सफाई कर्मचारियों के साथ कांग्रेस नेताओं ने गढ़ा थाने में घुसकर जमकर हंगामा किया. आरोप है कि भाजपा पार्षद ने एक 55 वर्षीय बजर्ग महिला के में सफाई कर्मचारियों के साथ कांग्रेस नेताओं ने गढ़ा थाने में घुसकर जमकर हंगामा किया.
आरोप है कि भाजपा पार्षद ने एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ अभद्रता की सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि धमकी भी दी की तुझे नौकरी से निकलवा दूंगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गढ़ा पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि अगर पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती है, तो जबलपुर के सभी जोन को कांग्रेस कार्यकर्ता सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर घेराव करेंगे, इतना ही नहीं सफाई व्यवस्था को ठप्प कर दिया जाएगा. महिला सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की खबर लगते ही बड़ी संख्या में साथी कर्मचारी गढ़ा थाने पहुंचे और पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इस दौरान विवाद की जानकारी लगते ही कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा भी कार्यकर्ताओं के साथ गढ़ा थाने पहुंचकर हंगामा किया. कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा का कहना है कि वीरेंद्र पुरी वार्ड के भाजपा पार्षद राहुल साहू अपने साथ एक दलाल को लेकर चलते है जिसका नाम विवेक पटेल है. पार्षद ने उसे इसलिए नियुक्त किया है कि वह सभी पर पार्षद के नाम की धौंस जमाते हुए परेशान कर सके. आरोप है कि पार्षद और कार्यकर्ता के साथ ठेकेदार के द्वारा आए दिन सफाई मित्रों से अभद्रता एवं मारपीट की जाती है.