मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। हाल ही में स्ट्रीमिंग रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘आई लव यू’ में नजर आने वाले एक्टर पावेल गुलाटी को मुंबई के एक स्टूडियो में अपनी आगामी फिल्म ‘देवा’ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग करते हुए देखा गया, इसमें शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े भी हैं।
यह फिल्म जबरदस्त एक्शन थ्रिलर होगी, जो दर्शकों को एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।
शाहिद और पावेल फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस करते नजर आएंगे।
अपनी मनोरंजक कहानी कहने के लिए प्रसिद्ध मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित इस परियोजना में शानदार एक्शन शैली देखी जा सकती है।
इससे पहले पावेल ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में काम करने की इच्छा व्यक्त की थी और कहा था कि वह अपनी कहानी कहने की प्रतिभा और तकनीकी कुशलता के लिए मलयालम सिनेमा में काम करना चाहते हैं।
मलयालम सिनेमा के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा था, ”मैं जल्द ही दक्षिण भाषा की फिल्म, खासकर मलयालम फिल्मों पर काम करना पसंद करूंगा। उनमें कुछ बेहतरीन कहानियां और तकनीकी पहलू दिखाए जाते हैं।”
फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा किया गया है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी