जबलपुर. अधारताल थाना क्षेत्रांतर्गत अम्बेडकर नगर में तीन असामाजिक तत्वों ने अपने पुराने मित्र के घर पहुंचकर उसके पिता पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. बीच बचाव करने पहुंचे घायल के पुत्र और उसकी मॉ के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और मौके से फरार हो गये. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि अम्बेडकर नगर निवासी 18 वर्षीय ओमनारायण द्विवेदी कक्षा ग्यारहवीं की पढ़ाई करता है. जब वह पूर्व में कृषि नगर में कक्षा नवमीं में पढ़ता था तो उसकी दोस्ती शेखर लोधी, प्रिंस लोधी व हरी रोक्स के साथ हो गई थी. किसी बात को लेकर शेखर को कुछ गलत फहमी हो गई, जिससे वह ओमनारायण से रंजिश रखने लगा.
बीती रात करीब सवा आठ बजे जब ओम अपने घर की छत पर टहल रहा था, उसी समय शेखर, प्रिंस व रोक्स उसके घर पहुंचे. जहां गेट पर ओम नारायण के पिता रमाकांत ने घर आने का कारण पूछा तो तीनों ने गाली गलौज करते हुए चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. रमाकांत को खून से लथपथ देख उनकी पत्नी नीतू द्विवेदी चीखती चिल्लाती पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरु कर दी.
ओम नारायण नीचे पहुंचा तो उसके साथ मारपीट कर चोट पहुंचाते हुए आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी शेखर लोधी उम्र 19 वर्ष निवासी कंचनपुर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार उसके दो साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहीं है.