जबलपुर. खमरिया थानातंर्गत ग्राम मटामर में पुरानी रंजिश को लेकर चार लोगों ने एक पिता-पत्र पर कुल्हाड़ी व चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को धर दबोचा.
पुलिस ने बताया कि शोभित बेन उम्र 24 वर्ष निवासी पुल के उपर ग्राम मटामर ने बताया कि गाड़ी चलाता है. शाम लगभग 7-30 बजे अपने घर के सामने नल के पास खड़ा था तभी राजीव बेन एवं राज उर्फ भोला बेन दोनों वहां पर आये और उसे राजीव बेन गाली गलोज करते हुये बोला कि बहुत बात करने लगा है, आज तुझे जान से ही खत्म कर दूंगा कहकर राज उर्फ भोला बेन ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे शोभित के सीने में चाकू घुप गया.
शोभित की चीख पुकार सुन उसके पिता अरूण बेन बचाने पहुंचे, तो मुन्ना बेन एवं सुभाष बेन ने उसके पिता पर डंडा से हमला कर दिया. इसके बाद मुन्ना बेन ने कुल्हाड़ी से उसे हाथ में चोट पहुॅचा दी, वह गिर गया तभी राजीव बेन, राज उर्फ भोला बेन ने उसकी पीठ, कंधा एवं सिर माथा में चाकू मारे एवं राजीव ने चाकू उसके पापा अरूण को माथा में मारा.
देवा बेन एवं राज बेन ने बीच बचाव किया तो सभी लोग मारपीट कर भाग गये. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी सुभाष बेन उम्र 42 वर्ष, दिनेश उर्फ मुन्ना बेन उम्र 18 वर्ष, राजीव बेन उम्र 21 वर्ष, राज उर्फ भोला बेन उम्र 19 वर्ष सभी निवासी मटामर को अभिरक्षा में लिया है. जिन्हें आज शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा.