मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री पिया बाजपेयी ने बताया कि कैसे उनके भाई के निधन के बावजूद उन्होंने अपनी फिल्म लॉस्ट की शूटिंग जारी रखी।
पिया ने कहा कि हालांकि यह कठिन था, लेकिन दर्शकों से उन्हें जिस तरह की प्रतिक्रिया उन्हें मिली, वह संतोषजनक और अभिभूत करने वाली थी।
उन्होंने कहा, मैं दर्शकों से इस तरह का प्यार और प्रशंसा पाकर खुद को धन्य महसूस कर रही हूं। यह फिल्म उस दौर के आसपास की थी जब मैं होश में नहीं थी। जिस दौर में मैंने अपने भाई को खोया था। मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे लेकिन फिर भी पेशेवर प्रतिबद्धताओं के कारण, मैंने दी गई तारीखों पर शूटिंग की।
वेंकट प्रभु की कॉमेडी-ड्रामा गोवा, तमिल फिल्म को, तेलुगु फिल्म दलम, मलयालम फिल्म मास्टर्स और हिंदी फिल्म मुंबई दिल्ली मुंबई में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री ने कहा कि उद्योग ने उसका उन्हें उचित सम्मान और पहचान दी और अपने अभिनय करियर का अवसर दिया।
उन्होंने कहा, जिस तरह से उद्योग ने मेरा स्वागत किया, वह अभिभूत कर देने वाला है। इस साल मेरे पास अलग-अलग रंगों के कई होनहार किरदार हैं। हालांकि फिल्म अभी रिलीज हुई थी, लेकिन इसे देखने वाले लोगों से मुझे बहुत सारे संदेश और कॉल आ रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे प्रशंसक मेरे प्रयासों की तारीफ कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मुझे भविष्य में आगे बढ़ने के और मौके मिलेंगे।
अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में यामी गौतम, पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपलम और तुषार पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
लॉस्ट एक युवा महिला क्राइम रिपोर्टर के बारे में है जो एक थिएटर एक्टिविस्ट के अचानक गायब होने के कारणों का पता लगा रही है।
–आईएएनएस
एसकेपी