मेसुरु, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद दामोदर दास मोदी और उनके परिवार को गुरुवार को यहां जेएसएस अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। वो एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी रोजाना प्रधानमंत्री कार्यालय को दी जा रही है।
सूत्रों ने कहा कि प्रह्लाद दामोदर दास मोदी और उनका परिवार अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अतिरिक्त दो दिनों तक मैसूरु में रहेगा, जबकि उनके पोते का इलाज गुरुवार तक जारी रहेगा।
अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि घायलों को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।
हादसा मंगलवार को कड़ाकोला गांव के पास हुआ था।
परिवार मर्सिडीज बेंज कार में बांदीपुर के पर्यटन स्थल की ओर जा रहा था। हादसा कार के चालक के नियंत्रण खो देने और सड़क डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ।
70 वर्षीय प्रह्लाद दामोदर दास मोदी की ठुड्डी पर चोट लग गई। उनके बेटे मेहुल प्रह्लाद मोदी (40), बहू जिनल मोदी और छह वर्षीय पोता मेनात मेहुल मोदी और ड्राइवर सत्यनारायण भी घायल हो गए।
पुलिस जांच में पता चला है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है।
–आईएएनएस
एसकेके/एसकेपी