नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात आठ बजे देश के नाम संबोधन में कई बातों का जिक्र किया। उन्होंने पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए भारत की सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ की। उन्होंने पाकिस्तान को सख्त लहजे में चेतावनी भी दी कि भारत के खिलाफ किसी भी आतंकवादी गतिविधि का माकूल जवाब दिया जाएगा। रक्षा मामलों के विशेषज्ञ एवं रिटायर्ड मेजर जनरल पी. के. सहगल ने मंगलवार को पीएम मोदी के संबोधन की सराहना की।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “इस समय स्थिति सामान्य है। हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर आपकी तरफ से गोली चलेगी, तो इधर से गोला चलेगा। यह भी बताया गया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी अस्थायी रूप से रोका गया है और यह अभी जारी है। पाकिस्तान अगर हमारे नागरिकों, स्कूल, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों को निशाना बनाएगा, तो ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्हें अपेक्षा भी नहीं है।”
उन्होंने बताया, “पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जिन्होंंने पहलगाम में गलती की। हमारी बहनों और बेटियों के माथे का सिंदूर हटाया, उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि हमारी तरफ से क्या कार्रवाई होगी। पाकिस्तान की तरफ से जब भी आतंकी गतिविधि होगी, तो उसका जवाब इसी तरह से दिया जाएगा। पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भी बताया है कि भारत किसी भी तरह के न्यूक्लियर ब्लैकमेल को नहीं सहेगा। इसके बावजूद सोमवार रात जम्मू के कुछ इलाकों में ड्रोन देखे गए, लेकिन ड्रोन की तरफ से कोई हमला नहीं हुआ। बॉर्डर पर होने वाली गोलीबारी अभी बंद है। वहीं, बतौर सावधानी हमने सात एयरफील्ड पर फ्लाइट को रद्द किया हुआ है।”
उन्होंने आगे कहा, “ब्रह्मोस और आकाश मिसाइल इंडिया की बनी हुई है। आर्टिलरी हथियार हमारे अपने थे, जिसने पाकिस्तान को बहुत नुकसान पहुंचाया। खासतौर पर हमारा इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम भी लाजवाब था। हमारे सारे हमले टारगेट को लगे, जबकि पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने बर्बाद किए। पूरी दुनिया ने देखा कि भारत के हथियार बेहतर हैं, जबकि पाकिस्तान जो चीन के हथियार का उपयोग कर रहा था, वो बेकार निकले। अब दुनिया में हमारे हथियारों की मांग बढ़ेगी।”
–आईएएनएस
एससीएच/एबीएम