जबलपुर. भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में एक किराना दुकान के समीप चार असमाजिक तत्वों ने पुराने विवाद के कारण युवक से मारपीट लाठी व डंडो से हमला कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धुआंधार निवासी 23 वर्षीय शनि ठाकुर का किशन, सीताराम, सुक्कू व इंदू आदिवासी से पुराना विवाद है. बीती रात करीब साढ़े आठ बजे शनि किराना दुकान सामान लेने गया था, जहां चारों मिल गये और पुराने विवाद को लेकर शनि के साथ मारपीट कर चोटे पहुंचा दी. शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.