सतना, देशबन्धु. पांच दशक से पुराने ओव्हर ब्रिज में अब वाहनों का भार बढ़ता ही जा रही है. ऐसा कोई दिन नहीं होता कि छोटे बड़े वाहनों की ब्रिज के ऊपर लम्बी कतारें न लगती हों. हालात ये हो जाते हैं कि बड़े वाहनों को धीमी गति से आगे बढ़ना पड़ता है.
छोटे वाहन चालक तो किसी तरह इधर उधर घुमाकर अपना वाहन निकाल लेते हैं. यहां तक कि फुटपाथ में भी गाड़ियां चढ़ाकर आने जाने लगते हैं. सर्किट हाऊस चौक में यातायात पुलिस भी ट्राफिक को संभालती है लेकिन ऐसा समय भी आता है कि दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग ही जाती है.
ऐसे में ओव्हर ब्रिज के ऊपर वाहनों का दबाव बढ़ना लाजिमी है. पुराने ओव्हर ब्रिज में वाहनों का दबाव तभी कम होगा जब एक और ब्रिज रेलवे राइन के ऊपर से निकलेगा. हालांकि मुख्त्यारगंज रेलवे फाटक के पास फ्लाईओव्हर बन रहा है लेकिन अभी समय लगेगा. बनने के बाद थोड़ा बहुत दबाव कम होगा क्योंकि कोठी चित्रकूट तरफ जाने वाले बड़े या छोटे वाहन यहां से घूमकर जा सकते हैं और सीधे गढ़ियाटोला तक पहुंच जाएंगे जो कोठी चित्रकूट रोड जाने वालों के लिए सुलभ होगा और समय की भी बचत होगी.