जबलपुर. पुलिस जिला विशेष शाखा में प्रभारी महिला अधिकारी व सह-कर्मियों का तेरा जाना, दिल के अरमानों का लुट जाना गाने पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कार्यालय के अंदर महिला पुलिस कर्मी ऐसे डांस कर रही है कि किसी पारिवारिक समारोह आयोजित है. शासकीय कार्यालय में भीतर अनुशासन पद की गरिमा को दरकिनार कर यह डांस चर्चा का विषय बना हुआ.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले विभाग चलते कार्यालय में सामान्य रूप से विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था. इस दौरान जिला विशेष शाखा की प्रभारी सीमा इंगोले सहित अन्य महिला पुलिसकर्मी तेरा जाना, दिल के अरमानों का लुट जाना, गाना पर डांस करती रही.
जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया. वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया है. अधिकारियों को द्वारा वीडियो की जांच करवाने करवाने के बाद विधि अनुसार कार्यवाही के संबंध में कहा गया है.
उल्लेखनीय है कि जिला विशेष शाखा का कार्य सुरक्षा व कानून व्यवस्था से संबंधित खुफिया जानकारी के संग्रह, मिलान व प्रसार से संबंधित है. आम तौर पर सार्वजनिक आंदोलन, विध्वंसक गतिविधियों जैसे संवेदनशील मामलों में जिला विशेष शाखा की भूमिका अहम होती है.