नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का बचाव करते हुए कहा कि प्रावधान के जरिए भारत को लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संतुलन से दूर रखा जा रहा था, जिसने कार्रवाई को प्रेरित किया और अब दुनिया इसके पीछे के तर्क को समझती है।
विदेश मंत्री से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया गया कि सरकार ने राजनयिक मोर्चे पर अनुच्छेद 370 के मुद्दे को कैसे संभाला। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने हमें असंतुलित बनाए रखने के लिए भारत के खिलाफ अनुच्छेद 370 का इस्तेमाल किया, इसलिए हमने इसे देश में ही इसे ठीक कर दिया। हमने दुनिया को यह समझाने में काफी समय लगाया कि हमने अनुच्छेद 370 को निरस्त क्यों किया। अब, लोग कहते हैं कि यह अब लाइव मुद्दा नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने के दौरान सरकार ने देश के भीतर से निकलने वाली बहुत सी झूठी कहानियों का भी मुकाबला किया। दूसरी बार 2019 में सत्ता में आने के तुरंत बाद, एनडीए सरकार ने उसी साल 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया। साथ ही लद्दाख को भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम