नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। भाजपा अपने संस्थापक नेताओं में से एक और राजस्थान के दिग्गज नेता रहे देश के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर पूरे राज्य में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। जिसकी शुरुआत सोमवार, 15 मई से हो रही है। उनकी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 15 मई से उनकी जन्मतिथि 23 अक्टूबर के दौरान पूरे राजस्थान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सीकर के खाचरियावास में आयोजित स्मृति सभा से करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनकी सांगठनिक क्षमता और प्रदेश में पार्टी को मजबूत बनाने में उनके योगदान को याद करते हुए इशारों-इशारों में प्रदेश के अन्य नेताओं को भी उनसे प्रेरणा लेने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।
अमित शाह ने भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा, पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि। राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने और संगठन को खड़ा करने में उनका अहम योगदान रहा। एक राजनेता व एक प्रशासक के रूप में समाज सुधार व औद्योगीकरण के लिए उनके उठाये कदम पूरे देश के लिए प्रेरणीय हैं।
वहीं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी भैरोंसिंह शेखावत को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए ट्वीट कर कहा, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भैरोसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन करता हूं। अपने व्यक्तित्व से देश की राजनीति में अमिट छाप छोड़ने वाले शेखावत का सम्पूर्ण जीवन राजस्थान में संगठन निर्माण व देशवासियों की सेवा में समर्पित रहा। आपके कार्य सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
–आईएएनएस
एसटीपी/सीबीटी