पटना, 3 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा की बिहार यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी को भी अपना काम करने का अधिकार है। इन लोगों को देश के लिए कुछ करना नहीं है, अपने लिए ही न करना है।
पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर राजद और जदयू के नेताओं के बीच बयानबाजी को लेकर कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है।
पटना में मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए राजद विधायक सुधाकर सिंह के बयान को लेकर सवाल किए जाने पर नीतीश कुमार ने कहा है कि यह राजद का मामला है। नीतीश कुमार ने कहा है कि कोई क्या बोल रहा है यह तो वही लोग बता सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई क्या बोलता है यह तो वही लोग बताएंगे ना। यह तो इंटरनल पार्टियों का चीज है, जब सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं तो किसी भी पार्टी में इंटरनली जब कोई बोलता है तो पार्टी वाले ही ना उसको देखेंगे और हम तो उसको नोटिस भी नहीं लेते हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह इन सब बातों पर ध्यान नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा कि हम नोटिस भी नहीं लेते हैं। इन सब बातों का कोई बहुत मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि खाली प्रचार हो जाता है, इसीलिए ना सबको मौका मिलता है।
उन्होंने भाजपा के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी करने और जे पी नड्डा के बिहार दौरे के संबंध में कहा कि सभी को अधिकार है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इनको अपने लिए ही न करते रहना है, देश के लिए थोड़ा करना है।
मुख्यमंत्री ने पांच जनवरी से प्रारंभ होने वाली खुद की बिहार यात्रा के संबंध में कहा कि इस दौरान विकास कार्यों को देखेंगे। लोगों से मिलकर बात करेंगे, उनकी बातों को जानेंगे।
सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के विषय पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पार्टियों से बातचीत ही रही है। कोशिश होगी अधिक से अधिक दलों को जोड़ा जाए।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम