देहरादून, 30 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर बुधवार को विजिलेंस की दो टीम ने छापेमारी की।
विजिलेंस की छापेमारी जिम कॉर्बेट में हुए घोटाले के मामले में हुई है। टीम ने देहरादून में हरक सिंह रावत के बेटे के मेडिकल कॉलेज और पेट्रोल पंप पर भी छापेमारी की है।
छापेमारी के दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।
इस पूरे मामले में सियासत भी गरमा गई है। इस समय विजिलेंस टीम कॉलेज के अंदर है और मीडिया कर्मियों को अंदर जाने की मनाही है। गेट के दरवाजे बंद रखे गए हैं।
आपको बता दें कि हरक सिंह के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही दावे हो रहे थे कि उन तक भी जांच की आंच पहुंचेगी।
–आईएएनएस
स्मिता