रीवा देशबन्धु. कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि सभी अधिकारी कार्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वत्वों का समय पर भुगतान करें. शासन के निर्देशों के अनुरूप सेवानिृत्ति के तीन माह पूर्व पेंशन प्रकरण ऑनलाइन दर्ज करा दें. उसमें किसी भी तरह की आपत्ति होने पर उसका निराकरण कर दें जिससे समय पर पीपीओ जारी हो सके. अधिकारी लंबित पेंशन प्रकरण तत्काल पेंशन कार्यालय में दर्ज करा दें. पेंशन प्रकरण लंबित रहने पर अधिकारियों की वेतनवृद्धि रोकी जाएगी.
कमिश्नर ने कहा कि संभागीय पेंशन अधिकारी आगामी बैठक में फरवरी माह तक सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों की सूची प्रस्तुत करें. इनके पेंशन प्रकरणों के निराकरण की हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी. अधिकारी समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें.
इसमें सौ दिन तथा पचास दिन से अधिक समय से लंबित आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करें. नागरिक आपूर्ति निगम तथा खाद्य विभाग के अधिकारी उचित मूल्य दुकानों के लिए हर माह की 10 तारीख तक आवंटित खाद्यान्न का भण्डारण सुनिश्चित करें. गरीबों को समय पर अनाज न मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. खाद्यान्न के उठाव और परिवहन के संबंध में भी हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जनकल्याण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. बैठक में कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के कार्यों तथा छात्रवृत्ति वितरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में संभागीय आयुर्वेद अधिकारी डॉ नीरजा मिश्रा ने प्रकृति परीक्षण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि प्रकृति परीक्षण एप डाउनलोड करके उसमें प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दर्ज करके क्यूआरकोड जनरेट कर लें.
इसे आयुर्वेद विभाग के किसी भी चिकित्सक को भेजकर अपना प्रकृति परीक्षण कराएं. इसस आपके शरीर में वात, पित्त और कफ की स्थिति के अनुसार प्रकृति का निर्धारण होगा. खानपान और दवाओं के उपयोग से इसमें संतुलन बना रहेगा. बैठक में एसडीओ वन व्हीबी मिश्रा, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ केएल नामदेव, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, संयुक्त संचालक पशुपालन डॉ राजेश मिश्रा तथा सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.