जबलपुर. अज्ञात नम्बर से फोन कर दूध का पेमेंड डालने का कहकर यूपीआई नम्बर प्राप्त कर जालसाज से खाते से 98 हजार रूपये उडा लिये. पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है.
बरेला थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार विपिन यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम घाना ने लिखित शिकायत की कि उसके पिता भाई लाल यादव के मोबाइल नम्बर में अज्ञात नम्बर से फोन आया और बोला कि मैं गोविन्द महाराज का लड़का बोल रहा हॅू. उसने दूध का पेमेण्ट डालने क्रेडिट कार्ड से पेमेण्ट कर रहा हॅू.
आप युपीआई नम्बर डालो तो मैने युपीआई नम्बर दे दिया था . तो उस अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उसके पिताजी के यूको बैंक के खाता से 98 हजार 999 रूपये निकाल लिये है अभी तक पैसे नहीं मिले है. लिखित शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.