आगरा, 12 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के मालपुरा इलाके में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन में पैराशूट फंसने से सेना के एक कमांडो की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मलपुरा थाना क्षेत्र के ड्रॉपिंग जोन में उस समय हुई, जब कमांडो अंकुर शर्मा का पैराशूट हाईटेंशन लाइन में फंस गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, इस घटना में शर्मा ऊंचाई से गिर गए और उन्हें चोटें आईं।
शर्मा को मिल्रिटी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शर्मा जम्मू-कश्मीर में तैनात थे।
–आईएएनएस
पीके/एएनएम