जबलपुर. साढ़े सात लाख की प्रतिबंधित दवाओं पकडऩे के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा जिन्हें कोर्ट में पेश किया जिसके एक आरोपी को रिमांड पर लिया गया और दूसरे को जेल भेज दिया गया.
विदित हो कि यादव कालोनी रामनगर में विक्की नाम का व्यक्ति किराए के कमरे मे अवैध रूप से प्रतिबंधित दवा कोरेक्स सीरप विक्रय करने के लिए भंडारण किया हुआ था सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गयी विक्की चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी सरकारी कुंआ, महाराणा प्रताप चौक हनुमानताल एवं विनोद कुमार कोरी 38 वर्ष निवासी शीतलामाई मंदिर घमापुर को पकड़ा. पूछताछ करने पर प्रथम दृष्टया उक्त दवा विनोद कुमार कोरी के द्वारा मंगवा कर विक्की चौधरी के माध्यम से विक्रय करवाना पाया गया.
विनोद कुमार कोरी के द्वारा प्रतिबंधित दवा के भण्डारण हेतु चिंटु उर्फ विवेक साहू से किराए पर मकान लिया गया था. दोनो आरोपी विनोद कोरी एवं विक्की चौधरी के कब्जे से उपरोक्त दवा कुल कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपये की जब्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना लार्डगंज में धारा 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट, 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से विनोद कोरी की तीन दिन की रिमांड मिली जबकि विक्की को जेल भेजा गया.