जबलपुर, देशबन्धु. प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन( एम पी सी ए) ने जबलपुर डिवीजनल क्रिकेट एसोशिएशन(जे डी सी ए) को निलंबित करके जबलपुर संभाग की क्रिकेट गतिविधियों को संचालित करने के लिए पूर्व खिलाड़ियों की एक समिति का गठन किया है.
गौरतलब है कि साल दो हजार बारह में असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं सोसाइटी जबलपुर ने जबलपुर डिवीजनल क्रिकेट एसोशिएशन की जांच कराई थी जिसमें यह पाया गया था कि जे डी सी ए फर्म्स एवं सोसाइटी अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं कर रही है.
जिसके आधार पर डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स एवं सोसाइटी भोपाल ने जे डी सी ए की संबद्धता समाप्त कर दी. जे डी सी ए ने रजिस्ट्रार के यहां अपील करके बहाली का आदेश प्राप्त कर लिया था, जिसे जे डी सी ए के संस्थापक सदस्य सुरेश वर्मा ने शासन के समक्ष चुनौती दी थी.
टिमरी में नरसंहार से आंसुओं के साथ भड़का आक्रोश
शासन द्वारा अपीलार्थी सुरेश वर्मा, प्रतिवादी गण रजिस्ट्रार फर्म्स एवं सोसाइटी भोपाल और जे डी सी ए का पक्ष सुनने के बाद दिनांक आठ जनवरी दो हजार पच्चीस को रजिस्ट्रार का आदेश निरस्त कर दिया और डिप्टी रजिस्ट्रार भोपाल के आदेश को सही माना.
संचालन समिति का गठन- पंजीयन निरस्त होने पर एम पी सी ए ने त्वरित निर्णय लेते हुए संभाग में क्रिकेट को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए एक संचालन समिति का गठन कर दिया है.
जिसमें सर्वश्री नरेश सचदेव, महेंद्र सचदेव,सिद्धार्थ पटेल, सुरेश वर्मा,अचल सिंह गौर,आदित्य पटेल,भावना श्रीवास्तव, देवदत्त भावे, विक्रम जनसारी, मनोज ठाकुर,नितिन पांडे और विष्णु पटेल शामिल हैं.
क्रिकेट स्पर्धा को लेकर की बैठक- मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोशियेशन द्वारा जबलपुर संभाग की क्रिकेट को सुचारू रूप से चलाने के लिये गठित कमेटी ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है.
गठित कमेटी के सदस्यों ने कमेटी प्रमुख सिद्धार्थ पटेल की अध्यक्षता में बैठक की, और आगामी दस फरवरी से प्रारंभ होने वाली अंडर 22 आयु वर्ग की स्वर्गीय परमानंद भाई पटेल इंटर डिवीजनल क्रिकेट स्पर्धा के लिये चयन समिति का गठन सहित सारी तैयारियों पर चर्चा की, इसके बाद अंतिम रूप दिया गया.