नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे। इस दौरान वह महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और करीब 7,000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शुभारंभ करेंगे। यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी संगम नोज पर पूजा अर्चना भी करेंगे, जबकि अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन भी करेंगे।
इसके साथ ही पीएम कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे। इन परियोजनाओं से न केवल महाकुंभ 2025 के आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि प्रयागराज को भी एक नई पहचान मिलेगी। संगम नगरी में गंगा पूजन कर पीएम मोदी विश्व को महाकुंभ 2025 के लिए आमंत्रित करेंगे। इसको लेकर प्रयागराज के लोगों में खुशी है और पीएम मोदी के प्रयागराज से पूरे विश्व को आमंत्रित करने को गर्व की बात बता रहे हैं।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बटुक जी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को यहां आमंत्रित कर रहे हैं, यहां प्रयागराज की भूमि में आकर सब अपने जीवन को धन्य करें। क्योंकि प्रयागराज की धरती इतनी पवित्र और निर्मल है, यहां देवताओं से लेकर नर की श्रेणी में आने वाले साधु, संत और संन्यासी सब लोग आकर अपने मानव जीवन को धन्य करते हैं। इसी तरह से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आकर सबको आमंत्रित करने वाले हैं। जो मानव देह पाया है वो यहां आकर के संगम नगरी में डुबकी लगाएं और मानव जीवन को कृतार्थ करें। पीएम मोदी प्रयागराज की इस भूमि से यही संदेश देना चाहते और आमंत्रित करना चाहते हैं।
शिक्षाविद अरुणेश सिंह ने कहा कि पीएम मोदी शुक्रवार को सबको आमंत्रित करने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं। मैं पीएम मोदी के समर्थन में सबसे आह्वान करता हूं कि इस अवसर का लाभ उठाएं। जाति धर्म से ऊपर उठकर इस आध्यात्मिक समागम की शोभा बनें। उन्होंने बताया कि 1977 से मैं हर एक कुंभ देखा रहा हूं और यहां मेरा छठा कुंभ है। इस बार के कुंभ को लेकर जिस तरह की तैयारियां हो रही है ऐसा लगता है कि 2019 के कुंभ से यह दोगुना भव्य होगा। हम सब प्रयागराज के लोगों का सौभाग्य है कि पीएम मोदी स्वयं यहां आकर सबको आमंत्रित कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी रूमा सिंह ने कहा कि हमारे लिए खुशी और गौरव की बात है कि पीएम मोदी प्रयागराज आकर संपूर्ण विश्व के लोगों को यहां आने के लिए आमंत्रित करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 की तैयारियां तीन महीने से जोर-शोर से चल रही है और इस बार कुंभ भव्य और दिव्य होगा।
एक स्थानीय निवासी ने कहा कि पीएम मोदी इतने व्यस्त समय में प्रयागराज आ रहे हैं और सबको कुंभ आने का निमंत्रण दे रहे हैं। उनके यहां आने से एक अलग तरह का माहौल है। उन्होंने यह भी बताया कि महाकुंभ में पहली बार इतनी भव्य व्यवस्था की जा रही है।
दीपचंद ने कहा कि पीएम मोदी प्रयागराज आकर सबको निमंत्रण दे रहे हैं। यह पूरे देश और हमारे लिए गौरव की बात है। महाकुंभ को लेकर प्रयागराज की छटा बदलती नजर आ रही है। हर तरफ बदलाव दिखाई दे रहा है। महाकुंभ को लेकर यहां लोगों में बहुत उत्साह है।
–आईएएनएस
एसके/जीकेटी