जबलपुर, 30 अक्तूबर. दीपावली पर्व के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान को लेकर जबलपुर के मुख्य बाजारों में भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने बेटे व कार्यकर्ताओं के दीपावाली पर्व के लिए मिट्टी के दीए,प्रसाद आदि तैयार कर रहे कुम्हार व व्यवसायियों की दुकान पर पहुंचकर क्षेत्र के लोगों से मिट्टी के दीए व प्रसाद खरीदने की अपील की.
भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि भारत की आर्थिक स्थिति एवं आत्मनिर्भरता की और अग्रसर कराने के उद्देश्य से दीपावली पर्व के मौके पर लोगों को मिटटी के दिए व लोकल व्यापारियों से समान खरीदने चाहिए. कुम्हार समाज का त्यौहारों के मद्देनजर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बाजारों में चायनीज सामान बिक रहा है. चायनीज ना खरीदकर परंपरागत दीए खरीदने चाहिए. मिट्टी के बर्तनों के माध्यम से ही पूजा भी की जाती है. उन्होंने कहा कि कुम्हार व्यवसायियों की आय का स्रोत हाथों से मिट्टी के बर्तन बनाकर तैयार करना है.
बिक रही असली नकली मिठाई, नहीं हुई कोई कार्रवाई
देश के प्रधानमंत्री भी लगातार वोकल फॉर लोकल के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि चायनीज सामान का बहिष्कार कर देश में निर्मित सामानों की खरीददारी ही करें.
भाजपा कार्यकर्ताओं में शिवराम बैन,रवि साहू,जयराम तिवारी,शुभम अवस्थी,बंटी पालिवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.