सिहोरा, देशबन्धु ब्लाक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण यशोदा बाई कन्या उमावि खितौला बाजार में जब बच्चों को खेल खेल में शिक्षण कराने की गतिविधियों को कराया जा रहा था उसी बीच बी ई ओ सिहोरा अशोक कुमार उपाध्याय, संकुल प्राचार्य श्रीमती शांति कुटार,बी आर सी सी पी एल रैदास, ए पी सी जिला शिक्षा केन्द्र धनश्याम बर्मन, प्रशिक्षण प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव भी शामिल हो गए। इस अवसर पर बी ई ओ सिहोरा अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा नीति में शामिल यह कार्यक्रम कक्षा पहली से तीसरी तक के विद्यार्थियों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को रोचक और सरल तरीके से पढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है। जिससे बच्चों में पठन, लेखन और गणित की मूलभूत दक्षताएं विकसित हो सके। मिशन अंकुर में 2026 तक लक्ष्य प्राप्त किए जाने हैं।बच्चों को खेल खेल में उनको संख्या का ज्ञान कराना और बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से अंकुर मिशन के तहत एफएलएन प्रशिक्षण का प्रथम चरण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शास यशोदा बाई कन्या उमावि खितौला बाजार में चल रहा है।
एफएलएन प्रशिक्षण के तीसरे दिन बुधवार को गणित, हिन्दी,अंग्रेजी विषय के प्रशिक्षक प्रशिक्षकों में अंग्रेज़ी में धर्मशीला दुबे, कमला प्रसाद तिवारी, गणित में राम लखन तिवारी, श्याम किशोर यादव, हिन्दी में सुधा उपाध्याय, रंजना तिवारी प्रशिक्षक ने ध्वनियात्मक जागरूकता,डिकोडिंग,शब्दावली,रडिंग, कंप्रीहेंशन,पठन प्रवाह प्रिंट के बारे में अवधारणा लेखन,कल्चर ऑफ रीडिंग के विषय में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सहयोगी शिक्षकों में प्रशिक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव,बी ए सी अश्वनी उपाध्याय, राकेश पटेल,जनशिक्षक हेमन्त कुमार पाठक,अक्षय चौदहा, शिक्षक अनिल खंपरिया, योगेन्द्र मिश्रा, के जी पाठक, आशीष कुमार तिवारी उपस्थित रहे।