मनीला, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलीपींस के राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन परिषद ने बताया कि पिछले सप्ताह फिलीपींस में आए उष्णकटिबंधीय तूफान ट्रामी के कारण आई विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है। इसके अलावा इसमें 39 लोगों के लापता होने की खबर है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि तूफान ट्रामी के कारण दो महीने तक भारी बारिश जारी रही, जिससे देश के 17 क्षेत्रों में 6.7 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए।
इस साल फिलीपींस में आने वाला 11वां तूफान ट्रामी देखते ही देखते पूरे फिलीपींस में फैल गया। इससे लूज़ोन द्वीप, विशेष रूप से बिकोल और कैलाबारज़ोन क्षेत्रों और मध्य और दक्षिणी फिलीपींस के क्षेत्रों में विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन के साथ विनाश का निशान बना हुआ है।
बाढ़ के पानी ने राजमार्गों और पुलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। परिवहन ठप हो गया और रिहायशी इलाकों में लोगों के घरों में कीचड़ जमा हो गया है।
शुक्रवार को तूफान खत्म होने के तीन दिन बाद भी आपदा पीड़ित अभी भी भोजन और स्वच्छ पानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कई क्षेत्रों में पीने योग्य पानी या बिजली की कमी है।
बाढ़ के दौरान अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर कुछ पीड़ित शनिवार को बाढ़ का प्रभाव कम होने के बाद वापस लौटने लगे है।
हालांकि, एनडीआरआरएमसी ने कहा कि लगभग 1 मिलियन विस्थापित लोग अभी भी निकासी केंद्रों में हैं या रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं।
ट्रामी के कारण बुनियादी ढांचे को 1.54 बिलियन पेसोस (लगभग 26.35 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का नुकसान हुआ है, जबकि कृषि को 2.5 बिलियन पेसोस (43 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ है।
फिलीपींस में एक और उष्णकटिबंधीय चक्रवात कोंग-रे के प्रभाव के कारण जोरदार बारिश की आशंका है, जो सोमवार सुबह लुजोन द्वीप से 755 किमी पूर्व में फिलीपीन सागर के ऊपर एक गंभीर उष्णकटिबंधीय तूफान में बदल गया।
कोंग-रे इस साल फिलीपींस में आने वाला 12वां उष्णकटिबंधीय चक्रवात है।
कोंग-रे तूफान पश्चिम दिशा में 20 किमी प्रति घंटे की गति से बढ़ रहा है, जिसकी अधिकतम गति 95 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई है। वहीं इसके साथ ही इसमें 115 किमी प्रति घंटे तक की तीव्र हवाएं चल रही हैं।
ब्यूरो ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह उष्णकटिबंधीय चक्रवात तेजी से तीव्र हो सकता है।
बता दें कि फिलीपींस में हर साल औसतन 20 तूफान आते हैं।
–आईएएनएस
एमकेएस/सीबीटी