देशबंधु न्यूज, गोटेगांव. स्थानीय प्रशासन के द्वारा फुटपाथ अतिक्रमण की ओर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते अतिक्रमण करने वालों के हौंसले बढ़ते ही जा रहे है. वहीं फुव्वारा चौक की मॉडल रोड की फुटपाथ पट्टी अतिक्रमण की चपेट में आ जाने से फुटपाथ पट्टी का उपयोग आमजन नहीं कर पाते है.
तहसील कार्यालय के सामने मौजूद मॉडल रोड की पट्टी पर कुछ दुकानदारों ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. दुकानदारों ने फुटपाथ पट्टी जो आमतौर पर पैदल नागरिकों के आवागमन के लिए बनाई जाती है इसी पट्टी पर नाली के ऊपर पक्का सीसी कंक्रीट डालकर ऊपर से टाइल्स लगाकर पैदल नागरिकों का रास्ता रोक दिया गया है. वहीं कुछ दुकानदारों ने पक्का टीन शेड का निर्माण फुटपाथ पट्टी के बाहर तक कर रखा है.
तहसील कार्यालय के सामने पट्टी पर अतिक्रमण कर लगी दुकानों के कारण मॉडल रोड पर भी कई वाहन खड़े रहते हैं. जिसके कारण यह सड़क मार्ग उक्त हिस्से में बहुत संकीर्ण हो जाता है.
जनपद पंचायत कार्यालय के सामने वाले हिस्से में भी अतिक्रमण की बाढ़ लगी हुई है. इसी तरह मॉडल रोड परमहंसी मार्ग पर भी एक हिस्से में सड़क मार्ग बहुत संकीर्ण हो चुका है.
पुराने विवाद पर दो भाइयों पर हमला
आए दिन सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वाले की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं स्थानीय शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण हर जगह पर अतिक्रमण करने वालों के हौंसले बुलंद है.
वहीं आम नागरिकों ने मांग कि है उक्त फुटपाथ पट्टी के ऊपर पक्का निर्माण कर बनाए गए अवैध टीन शेड को हटाकर पैदल फुटपाथ पट्टी को पुनः सुचारू रूप से चालू किया जाए.शासन शीघ्र ध्यान दे.