शहडोल, देशबन्धु. जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के पपरेडी गांव में संदिग्ध अवस्था में बंगाली डॉक्टर की लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल कर रही है. घर से आधा किलो मीटर दूर खेत में बंगाली डॉक्टर का शव शुक्रवार की सुबह गांव के लोगों ने देख मामले की जानकारी पुलिस को दी है.
जानकारी के अनुसार पपरेडी गांव के रहने वाले मानस क्रांति सरकार उम्र 50 वर्ष का शव घर से आधा किलोमीटर दूर खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला है. बताया जा रहा है कि मानस क्रांति सरकार गुरुवार की शाम घर से निकले थे,जो रात में घर वापस नहीं लौटे, रात में ही परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया. शुक्रवार की सुबह घर से आधा किलोमीटर दूर खेत में शव देख मामले की जानकारी गांव के लोगों को दी गई, गांव के एक व्यक्ति ने यह शव देखा था.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है. मृतक बंगाली डॉक्टर है गांव में ही वह रहकर लोगों का कई वर्षों से इलाज करता था,ओर परिवार के साथ गांव में ही राहत था. कल शाम को वह घर से निकाला लेकिन वापस नहीं लौटा शुक्रवार की सुबह उसकी लाश खेत में मिली है.
थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने बताया की शव में कोई चोट के निशान नहीं दिखाई दे रहे है. स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की जानकारी शुक्रवार की सुबह पुलिस को दी गई थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर भेज कर पड़ताल की जा रही है, लोगों ने कुछ संदेह जाहिर किया था, जिससे हमने एफ एस एल टीम को भी मौके पर भेज कर जांच करवाई है. मामले पर फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है.