कोलकाता, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले से एक दुर्घटना सामने आई हैै। यहां दुर्गा पूजा में भाग लेेने आए दो लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पंडाल में घूमने के दौरान कुचल दिया।
यह दुर्घटना करणदिघी के तुंगीदिघी में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर सोमवार देर रात हुई।
स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि महानवमी के अवसर पर पंडाल में घूम रहे चार दोस्त राजमार्ग के किनारे खड़े थे, तभी नियंत्रण खोने के बाद ट्रक ने उनमें से तीन को टक्कर मार दी।
दो पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और चौथा युवक बच गया।
पीड़ितों में से एक की पहचान कैलाश सिंह (22) के रूप में की गई है और घायल व्यक्ति जो वर्तमान में स्थानीय अस्पताल में भर्ती है, उसकी पहचान सुभोजित सिंह (23) के रूप में की गई है।
करणदिघी पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक पलाश मोहंतो ने कहा, “हम मृतकों और घायलों के परिवार के सदस्यों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।”
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी