मुंबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद भारतीय शेयर बाजार में करीब सपाट कारोबार हो रहा है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 77,350 और निफ्टी 52 अंक गिरकर 23,446 पर था।
बजट में नई टैक्स रिजीम के तहत आयकर छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे खपत से जुड़े शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 2 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 3.73 प्रतिशत की तेजी है।
बाजार में दबाव आईटी और एनर्जी शेयरों की तरफ से आ रहा है। निफ्टी आईटी, निफ्टी मेटल, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में दो प्रतिशत तक की गिरावट हैं।
सेंसेक्स पैक में जोमैटो, मारुति सुजुकी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एमएंडएम, टाइटन, एशियन पेंट्स, नेस्ले, इंडसइंड बैंक और सनफार्म टॉप गेनर्स थे। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और एसबीआई टॉप लूजर्स थे।
बजट भाषण में वित्त मंत्री द्वारा कहा गया कि नई टैक्स रिजीम के तहत 0-4 लाख रुपये की आय पर टैक्स शून्य होगा। वहीं, 4-8 लाख रुपये की आय पर 5 प्रतिशत, 8-12 लाख रुपये की आय पर 10 प्रतिशत, 12-16 लाख रुपये की आय पर 15 प्रतिशत, 16-20 लाख रुपये की आय पर 20 प्रतिशत, 20-24 लाख रुपये की आय पर 25 प्रतिशत और 24 लाख से अधिक की आय पर टैक्स की दर 30 प्रतिशत होगी।
इनकम टैक्स में छूट बढ़ाने से सरकार का डायरेक्ट टैक्स 1,00,000 लाख करोड़ रुपये और इनडायरेक्ट टैक्स 2,600 करोड़ रुपये कम होगा।
शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सुबह 9:42 पर सेंसेक्स 206 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,706 और निफ्टी 55 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,563 पर था।
–आईएएनएस
एबीएस/