ग्रेटर नोएडा, 11 फरवरी (आईएएनएस)। लूट/चोरी/डकैती करने वाले तीन बदमाशों और सूरजपुर पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने गोली लगने के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बदमाश फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरजपुर थाना इलाके में कुछ बदमाश लूटपाट की योजना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने जब उनकी घेराबंदी की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सूरजपुर पुलिस व लूट/चोरी /डकैती करने वाले बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद अभियुक्त महेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बागवधिक थाना सैपऊ जिला हाथरस को घायल अवस्था में 130 मीटर रोड स्थित सुपरटेक ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी थी। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगने के बाद वह घायल हो गया है। उसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद किया गया।
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया है कि पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है और दो फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश पर लूट चोरी और डकैती के दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।
–आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी