जबलपुर. शाहपुरा थानान्तर्गत ग्राम घंसौर में घर में घुसे तीन नकाबपोश व्यक्तियों ने बहू के साथ सो रही महिला की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये. जिसके बाद बहू ने परिवार के अन्य सदस्यों के घटना की जानकारी दी. पुलिस ने सूचना मिलने पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है. पुलिस प्रकरण को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है.
एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर से प्राप्त जानकारी के अनुसार षहपुरा थानान्तर्गत ग्राम घंसौर निवासी मुन्ना लाल पटेल किसी कार्य से जबलपुर गया हुआ था. सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात उसकी पत्नी हीरा बाई उम्र 43 साल अपनी बडे बेटी की पत्नी के साथ घर में सो रही थी. इसके अलावा उसका मंझला बेटा अपनी पत्नी के साथ दूसरे कमरे में तथा छोटा बेटा अलग कमरे में सो रहा था. बड़ा बेटा रात में खेत गया हुआ था.
बडी बहू ने पुलिस को बताया कि रात में दरवाजे की कुंडी खुली हुई थी. तीन नकाबपोश व्यक्ति लगभग 1 बजे घर के अंदर आये और साथ सो रही सास की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. सास की हत्या होती देख वह भयभीत हो गयी और किसी प्रकार का विरोध नहीं किया. आरोपियों के फरार होने के बाद उसने घटना के संबंध में परिजनों को सूचित किया.
पुलिस ने सूचना मिलने पर लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है. पुलिस प्रकरण को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है और आरोपियों को ष्षीध्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.